पुलिस को मिली कामयाबी
डोईवाला क्षेत्र में पुलिस की नाक में दम करने वाले शातिर नाबालिक दो चोर जो कि केशवपुरी डोईवाला के निवासी है,जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 1 महीने के अंदर डोईवाला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चोर दुकानों के शटर तोड़कर आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे लेकिन यह शातिर चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहे थे ,आज पुलिस ने चोरों को पकड़ कर बड़ा खुलासा कर दिया है ,डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज दो शातिर नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया गया है यह नाबालिक चोर शातिराना अंदाज में चोरी की घटनाओं को दुकानों में नजर से बचने के लिए नींबू मिर्ची लगाने का काम करते थे इसी की आड़ में है चोर दुकानों का निरीक्षण कर दुकान में सीसीटीवी की जानकारी,दुकानों की लॉकिंग की जानकारी इकट्ठी कर और मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे ।कोतवाल ने बताया कि शातिर चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी और जिसमें पुलिस को सफलता मिली है व चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है ।व चोरो ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया गया है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुसाईं, वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत, उप निरीक्षक दिनेश सती, महिला उपनिरीक्षक ज्योति ,महिला उपनिरीक्षक विनीता बेलवाल ,हेड कांस्टेबल राजकुमार और कॉस्टेबल रविंद्र टम्टा शामिल थे।