पंचायत चुनाव 2019 यानी छोटी सरकार के नतीजे आज आने शुरू हो गए हैं जिस से जीतने वाले प्रत्याशियों में जहां खुशी की लहर है वही जनता द्वारा नकार दिए गए प्रत्याशियों में निराशा हाथ लगी है जीतने वाले प्रत्याशी जहां जोश में लबरेज दिखे वही उनके समर्थकों में भी खुशी की लहर दौड़ रही थी आज आए नतीजों में गुमानीवाला ग्राम सभा प्रधान दीपिका व्यास 2504 वोटों से विजई हुई ,रायवाला से सागर गिरी 152 मतों से विजई हुए ,गड़ी मयचक से नीलम 721 मतों से विजय हुई ,गौरी माफी से रोहित नौटियाल 87 वोटों से विजई हुए ,चक जोगी वाला माफी से सोवन सिंह कैंतूरा 344 मतों से विजई हुए ,साहब नगर ग्राम सभा प्रधान ध्यान सिंह असवाल 36 वोटों से विजय हुए ,वही भट्टों वाला ग्राम सभा से प्रधान पद हेतु दीपा राना विजई हुई। इसी प्रकार छीद्धारवाला से कमलजीत कौर प्रधान पद हेतु चुनी गई ।इसी के साथ बीडीसी के लिए गुमानीवाला प्रथम से किशोरी पैनयूली 222 वोटों से जीते, गुमानीवाला द्वितीय से गजेंद्र सिंह गुसाईं 201 वोटों से विजई हुए ,गुमानीवाला तृतीय से आशा देवी 1273 वोटों से जीती ,छीद्दर वाला क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्तरा देवी 6 वोटों से विजई हुई ,वही गीता नेगी रायवाला प्रथम से 19 वोटों से विजई हुई ,इसी प्रकार रायवाला सेकंड से निकिता 178 वोटों से विजय हुई ,साहब नगर से अमर खत्री 198 वोटों से बीडीसी चुने गए ,इसी प्रकार गोहरी माफी से सिवागिरी 29 वोटों से विजई हुए । वही खदरी से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु संजीव चौहान विजय हु
पंचायत चुनाव रिजल्ट