वेतन ना मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो में आक्रोश

 आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री युवा संघर्षशील नेता सुशीला खत्री ने विभिन्न योजनाओं में सम्मिलित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो पर डाले जा रहे सरकार के बोझ पर अपना आक्रोश व्यक्त किया उन्होंने बताया कि संघ में अधिकतर महिलाएं विधवा एवं परित्यकता है जो पहले से ही काफी परेशानी में है ऊपर से सरकार द्वारा पंचायत चुनाव से लेकर अन्य कामों का भी भोझ भी  महिला कार्यकर्तियो पर डाला हुआ है और उसके पश्चात भी कई माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है जिस कारण बच्चों की फीस व त्योहारी सीजन में कार्यकरर्तियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उसके अलावा भी सरकार द्वारा मोबाइल से ऑनलाइन डाटा फीड का कार्य कार्यकर्तियो को दिया गया है। कई क्षेत्रों में नेटवर्क ना होने व सरकार द्वारा दिए गए एंड्राइड मोबाइल को ना चला पाने के कारण भी महिला कार्यकर्तियो को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं खत्री ने बताया कि अगर जलद सरकार ने इन समस्याओ का समाधान न किया व  दिवाली से पहले आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो का वेतन भुगतान न किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।