डोईवाला - डोईवाला के सती वाला गांव में मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली बालिका काजल लोधी को सम्मानित किया गया।
काजल लोधी ने राष्ट्रीय स्तर की 3000 मीटर की प्रतियोगिता में देश में पहला स्थान प्राप्त किया था।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मलेशिया में 3000 मीटर के लिए चुना गया है।
सती वाला गांव में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उनकी माता को भी सम्मानित किया गया ।
स्थानीय लोगों ने ओएसडी धीरेंद्र पवार को बताया के काजल बहुत गरीब परिवार की छात्रा है और उसे मलेशिया में प्रतिभाग करने के लिए आर्थिक मदद की जाए।
इस अवसर पर श्री पवार ने कहा कि सरकार से जो भी संभव होगा प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग करने के लिए मलेशिया जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर एडवोकेट सुशील कुमार लोधी, गोपाल शर्मा, नरेंद्र नेगी, रजनीश सैनी, मनीष नेगी, मनोज कांबोज, सत्येंद्र चौधरी, नरेश कुमार, अल्पना प्रजापति, वर्षा वर्मा, पूनम तोमर, अवतार सिंह, ललित पंत, समेत अनेक लोग मौजूद थे।