कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार सरकार विरोधी नारों के बीच हुआ चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ
डोईवाला- डोईवाला चीनी मिल मैं कर्मचारियों और किसानों के आंदोलन एवं कार्य बहिष्कार के चलते इस बार शुगर मिल का पेराई सत्र फीका -फीका नजर आया। कर्मचारियों के सरकार विरोधी नारेबाजी के बीच मुख्य अतिथि यशपाल आर्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पेराई सत्र के शुभारंभ में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी एवं युवा नेता धीरेंद्र सिंह पवार
किसान गन्ना समिति देहरादून के अध्यक्ष दिनेश चौहान भाजपा के वरिष्ठ किसान नेता करण वोहरा गन्ना विकास समिति के अध्य्क्ष भगत राम कोठारी ने सयुक्त रूप से पूजा हवन कर मिल की क्रेन में गन्ना डाल कर मिल का सुभारम्भ किया।शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत, संजय शर्मा ,राजेंद्र तड़ियाल,नरेंद्र सिंह नेगी, मनदीप बजाज, सुशील जायसवाल, सुंदर लोधी ,संतोष चौहान ,मनवर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे