बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ पर गोष्ठी आयोजित

डोईवाला- आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति डोईवाला द्वारा ब्लॉक सभागार डोईवाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तराखंड सरकार के दर्जा धारी राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत कर सरकार बेटियों के उज्जवल भविष्य की ओर प्रयासरत है।


प्रशिक्षु आईएएस अपूर्वा पांडे ने कहा कि  जहां नारियों को सम्मान दिया जाता है वहां साक्षात देवता निवास करते हैं आधुनिक पक्ष की ओर से विचार करें तो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारी सशक्तिकरण आदि योजना लागू करना साबित करता है कि महिला महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए सरकार कार्यरत है ।


वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज नौटियाल ने कहा कि देश में आधी आबादी की साझेदारी महिलाओं की है अगर इस विषय पर थोड़ा और विचार किया जाए तो सब जान पाएंगे कि उनके व्यक्तित्व में कहीं भी कुछ कमी रह गई है तो उसके पीछे एकमात्र कारण महिलाओं के अधिकारों का हनन है ।


विचार गोष्ठी को जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश सोलंकी, एडवोकेट अजय बहुगुणा ,वरिष्ठ भाजपा नेता मनदीप बजाज ने भी संबोधित किया ।


कार्यक्रम का कुशल संचालन समिति के सचिव वरिष्ठ पत्रकार हरीश कोठारी ने किया।


विचार गोष्ठी कार्यक्रम में अभाविप के युवा नेता प्रकाश कोठारी ,राकेस कोठारी सहित काफी    सख्या में छात्राएं व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।