नकरौंदा में हाथियों का आतंक ,फसल रौंदी

नकरौंदा में हाथियों का आतंक ,फसल रौंदी


देहरादून/डोईवाला- डोईवाला विधानसभा के  लच्छीवाला रेंज अंतर्गत नकरौंदा क्षेत्र में हाथियों की आमद से किसान परेशान हैं हाथी आबादी क्षेत्र के आसपास आकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।


देर रात भी किसान सरदार लखबीर सिंह की तोड़िया की फसल को हाथियों ने  रौंदकर बर्बाद कर दिया जिससे किसानों के सामने जंगली हाथियों से अपनी फसलों को बचाने का संकट पैदा हो गया है।


क्षेत्रीय किसानों ने मांग की है कि  वन विभाग हाथियों की आमद से किसानों को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए हाथियों को रोकने के ठोस उपाय करें जिससे कि  हाथी आबादी क्षेत्र में न घुस सके और ना ही किसानों की फसलों को नुकसान बचा सकें।