डोईवाला- केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से स्थापित किए गए डोईवाला स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सीपेट में रुद्रप्रयाग जिले के जिला रोजगार अधिकारी कपिल पांडे ने संस्था का भ्रमण कर प्लास्टिक टूलिंग ,प्लास्टिक परीक्षण, प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड कैड कैम विभागों के अंतर्गत छात्रों को मिलने वाले प्रशिक्षण को देखा उन्होंने संस्कृत के श्लोक से अपना संबोधन शुरू किया छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग हमारे दैनिक जीवन में बढ़ता जा रहा है तो रोजगार मिलने का प्रतिशत भी इसी क्षेत्र में बहुत है यदि आज हम तकनीकी कौशल प्राप्त करेंगे तो आने वाला कल ही मजबूत होगा प्लास्टिक उद्योगों में सीपेट से निकले हुए छात्रों की बहुत डिमांड है साथ ही उन्हें नौकरी के लिए प्रोफेशनल बनना जरूरी है इस पर अपने आप को फोकस करने को कहा।
संस्था प्रमुख अभिषेक राजवंश ने बताया कि राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने में यह संस्थान अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विभागों जैसे उत्तराखंड ग्रामीण विकास समिति देहरादून, उद्योग निदेशालय देहरादून एवं आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन नई दिल्ली के अंतर्गत वर्तमान में सीपैट से संस्था में उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियां 6 माह का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिनका उद्देश्य उन को रोजगार दिला कर उनके सपनों को पूरा करना है इस दौरान बलबीर शर्मा भी उपस्थित रहे।