उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर 6वीं माउंटेन आर्टिलरी ब्रिगेड औडिटोरियम हॉल रायवाला देहरादून, उत्तराखंड में केंद्रीय अध्यक्ष ले. कर्नल डी. आर. ठाकुर की अध्यक्षता में स्थापना दिवस मनाने के लिये एकत्रित हुए जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ केंद्रीय संरक्षक ले.कर्नल गंगा सिंह रावतजी एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष ले.कर्नल जे. एस. बसेरा, मंडल संरक्षक कमांडर एस एस मठारू,कैप्टन मंशाराम मलियाल ,जिला अध्यक्ष सरदार जसवीर राणा, हवलदार बुद्धि प्रसाद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन भगत सिंह राणा,औ. कै. श्री चंद सिंह राणा, ई. कुँवर सिंह ,नायक शंकर सिंह धने ,कैप्टन रमेश चंद्र उनियाल , श्रीमती नीलम जी एवं केंद्रीय , जनपद देहरादून एवं ब्लॉकों के सभी पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम का संचालन हवलदार बी. पी. शर्मा ने किया इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष ले. कर्नल डी. आर. ठाकुर अपने संबोधन में समस्त उपस्थिती एवं जो किसी कारणवश उपस्थित ना हो पाए हों उन सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस संगठन की स्थापना 1994 में हुई तब केंद्रीय अध्यक्ष ब्रिगेडियर चांद उनके बाद ले. जनरल जगमोहन सिंह रावत एवं 1998 में जुझारू, कर्मठ ले. कर्नल गंगा सिंह रावत केंद्रीय अध्यक्ष बने एवं 21 वर्षों तक निरंतर कार्य करते रहे इस सेवा के दौरान आपने बड़े बड़े जटिल कार्य सुलझाए सबसे बड़ा सराहनीय कार्य गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन ग्राम झाझरा में जिसे भूमाफियों के द्वारा खुर्द बुर्द की गई थी उसे सरकार में निहित कराया गया यह जमीन तकरीबन 250 बीघा के करीब थी और जिसका बाजारी मूल्य लगभग 350 करोड़ के करीब होता है लगभग 10 सालों की कड़ी मशक्कत के बाद ये कामयाबी हासिल हो पाई इस प्रकार के अनेकों सराहनीय कार्यों के लिये मैं संगठन की तरफ से ले. कर्नल गंगा सिंह रावत एवं कप्तान मंशाराम मलियाल का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ तथा मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि संगठन इसी प्रकार देश हित एवं संगठन की मजबूती के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा ।