देहरादून- विधानसभा सत्र के बाद मुख्यमंत्री से मिला बाल विधानसभा का मंडल
बाल विधानसभा का विधायक मंडल आज उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचा,
उत्तराखंड बाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और डोईवाला के बाल विधायक आसिफ हसन ने बताया कि उत्तराखंड सत्र की कार्यवाही देख कर बहुत अच्छा लगा और पता लगा कि सत्र केसे चलता है सत्र खत्म होने के बाद विधायक मंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिला और उन्हें अपने कार्य के बारे में बताया और उन्हें आने वाले सत्र के लिए भी आमंत्रित किया
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप अपना अगला सत्र गैरसैण की विधानसभा में कराए कहा विधानसभा चलती है में वह जरूर आऊंगा,
बाल मुख्यमंत्री सृष्टि ने मुख्मंत्री जी से कहा कि विधानसभा के एक दिन का सत्र बच्चो में नशे की रोक,महिला सुरक्षा,और बच्चो के बारे में रखा जाना चाहिए,
विधानसभा सत्र के दौरान बाल विधायक कई विधायको से मिले,
विधायक मंडल में बाल मुख्यमंत्री सृष्टि,आसिफ हसन,चिराग पंत,काजल,प्राची,हिमानी,हरेंद्र,
प्लान इंडिया से सुरेश बलोदी, गृश डिमरी,गोपाल थपलियाल,सपना मौजूद रहे
विधानसभा सत्र के बाद मुख्यमंत्री से मिला बाल विधानसभा का मंडल