युवक की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

युवक की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी


डोईवाला- डोईवाला कोतवाली अंतर्गत माउंट


लिट्रा स्कूल के समीप निर्माणाधीन राष्ट्रीय


राजमार्ग के किनारे बुलावाला निवासी प्रदीप पुत्र


स्वर्गीय  जगजीत सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष कि


अधजली लाश  मिली है मृतक गाड़ी चलाने का


कार्य किया करता था मृतक की गाड़ी भी मौके


पर से ही प्राप्त हुई है डोईवाला कोतवाली पुलिस ,


एसपी देहात एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश मौके पर


पहुंच चुके हैं ,साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके


पर जांच कर रही है जांच के बाद ही पता लग


पाएगा कि यह हत्या है या कुछ और।