विधानसभा अध्यक्ष ने बाटे जरूरतमंदो को विवेकाधीन कोष के चेक

 


 ऋषिकेश 28 फरवरी ! भरत मंदिर एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित संचालित ज्योति स्पेशल स्कूल के दिव्यांग छात्रों को विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए !
     इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ज्योति स्पेशल स्कूल के छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं l उन्होंने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले अखिलेश मैठाणी एवं आंचल रावत को प्रोत्साहन के रूप में विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए ।
    श्री अग्रवाल ने कहा है कि ज्योति स्पेशल स्कूल के छात्रों के अंदर अनेक प्रतिभाएं हैं परंतु आवश्यकता उस प्रतिभा को निखारने की है । श्री अग्रवाल ने कहा है कि ज्योति स्पेशल  स्कूल में इस प्रकार के छात्रों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाता है, और वह दिव्यांग होते हुए भी अनेक महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।
   श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऐसे छात्रों को समाज के सभी वर्गों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए उन्होंने इन छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहा है कि भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने में उनकी ओर से जो भी सहयोग बन पड़ेगा वह हर समय करने को तैयार रहेंगे ।   
    इस अवसर पर ज्योति स्पेशल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश भाटिया, संगीत एवं नृत्य शिक्षिका सावित्री क्षेत्री, उपदेश उपाध्याय आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l