मुंबई- यस बैंक के संस्थापक राण। कपुर की हिरासत एक विशेष अदालत ने बुधवार को 16 मार्च तक बढ़ा दी है प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने धन शोधन के आरोप में कपूर की हिरासत में लिया है उनकी हिरासत अवधि 11 मार्च तक की थी समय सीमा समाप्त होने पर ईडी ने कपूर को जस्टिस पीपी राजवेद की विशेष अदालत में पेश किया था
आदेश- राणा कपूर की हिरासत 16 मार्च तक बढ़ी