डोईवाला-
आज दिनांक 26.03.2020 से को *कोरोना वायरस लॉकडाउन के परिपेक्ष्य मे क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए राशन विक्रेताओं के माध्यम से होम डिलीवरी की सुविधा/व्यवस्था करवायी गई।
जिसमें अब सभी लोगों को उनके द्वारा राशन विक्रेताओं को फोन कर राशन सामग्री मंगवायी जाएगी। जिसे जौलीग्रांट क्षेत्र के राशन विक्रेताओं द्वारा आम जनता के अनुरोध पर 10-12 परिवारों के घर घर तक राशन सामग्री को पहुंचाया जाएगा।
वही दुुसरी ओर 10-12 मजदूर, जो रुद्रप्रयाग जनपद में मजदूरी करते थे, अपने घर जम्मू कश्मीर जाने के लिए पैदल पैदल डोईवाला क्षेत्र में पहुंचे थे। जिनकी व्यवस्था हनीफ निवासी डोईवाला के नेतृत्व में डोईवाला गुरुद्वारे में करवाई गई
एवं सभी को कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा मास्क बांटे गए एवं सभी को गुरूद्धारा मे भोजन की व्यवस्था कराकर भोजन के उपरांत ट्रकों की सहायता से इनके गंतव्य जम्मू कश्मीर के लिए भेजा गया।