ब्रेकिंग- डोईवाला में लाइन मेन काम करते हुए झुलसा

डोईवाला -


 डोईवाला के केशवपुरी में ट्रांसफार्मर में कुछ खराबी आ जाने पर उसको ठीक करते हुए एक लाइनमैन बुरी तरह करंट लगकर झुलस गया जिसके कपड़ों में अचानक से ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट होने पर आग लग गई बड़ी मुश्किल से आसपास के लोगों ने लाइनमैन के कपड़े फाड़ कर आग से झुलसने से उसे बचाया।


आपको बता दें कि स्थानीय लाइनमैन शंभू निवासी केशवपुरी विद्युत विभाग डोईवाला में लाइनमैन है जो कि आज कुछ खराबी के चलते केशवपुरी स्थित ट्रांसफार्मर में कार्य करते समय करंट लगने से झुलस गया जिससे कि उसके कपड़ों में आग बुरी तरह से लग गई जिससे स्थानीय लोगों ने दौड़कर कपड़े फाड़कर लाइनमैन को आग से जलने से बचाया


लेकिन लाइनमैन के के चेहरे, छाती सहित हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल ही सीएससी डोईवाला लाइनमैन को ले जाया गया जहां पर लाइनमैन का इलाज किया जा रहा है यह जानकारी राजीव नगर के सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने दी।