गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर त्रिवेन्द्र ने इस निर्णय को किया आंदोलन में शहीद आंदोलनकारियो को समर्पित

गैरसैंण को राजधानी की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड पर्वतीय राज्य है, पहाड़ में राजधानी यहां के लोगों का सपना रहा है, इसके लिए संघर्ष भी किया है।


इन्हीं जनभावनाओं का सम्मान करते हुए #गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है। इस घोषणा को मैं राज्य निर्माण के लिए कुर्बान हुए तमाम शहीदों और आंदोलनकारियों को समर्पित करता हूं।