गोष्ठी, प्रशिक्षण कार्यक्रम 31मार्च तक स्थगित


देहरादून - जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोनावायरस कोविड-19 का विश्वभर में प्रकोप के कारण नये वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु जनपद के क्षेत्रान्तर्गत ऐसे समस्त आयोजन यथा-गोष्ठी, प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशाला, सेमिनार इत्यादि जिनमें प्रतिभागियों का अधिक संख्या में सम्मिलित होना प्रस्तावित/सम्भावित है, ऐसे आयोजनों पर 31 मार्च 2020 तक तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने के आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई शासकीय कार्यवाही सम्पन्न की जानी अपरिहार्य हो तो तद्नुसार पृथक से अनुमति प्राप्त कर ली जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये। आदेशों के उल्लंघन को गम्भीरता से लिया जायेगा और सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।