जनता कर्फ्यू के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने जताया जनता का आभार


ऋषिकेश 22 मार्च।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रदेशवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया है।


इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार जनता कर्फ्यू को जनता के द्वारा व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है।श्री अग्रवाल ने कहा कि ठीक 5:00 बजे समस्त देशवासियों ने कोरोना वायरस से निपटने वाले चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही पुलिसकर्मी, सेना के जवान, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी व मीडिया से जुड़े सभी राष्ट्र रक्षकों को जनता ने जिस प्रकार घंटी, ताली एवं थाली बजाकर आभार व्यक्त किया है यह भी पहली बार ही हुआ है।


विधानसभा अध्यक्ष ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सभी आमजनों सहित सामाजिक संगठनों, समितियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, शासन, प्रशासन, सभी विभागों आदि  के सहयोग पर उनका धन्यवाद व्यक्त किया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी के संकल्प पर आज सभी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने को तैयार किया है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमें इसी प्रकार से एकजुट होकर सहयोग करना होगा।