जनता की समस्याओं पर विशेष ध्यान दे । ओवर रेटिंग पर करे कार्यवाही- करन वोहरा

 डोईवाला-कोरोनावायरस  के संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में लॉक डाउन के चलते हो रही आम जनता को परेशानी  का ध्यान रखते हुए जहां प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बराबर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को लगातार निर्देशित करते जा रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला में भी मुख्यमंत्री लगातार निगरानी बनाए हुए हैं जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में राज्य मंत्री करण वोहरा ने डोईवाला के अधिकारियों के साथ तहसील में मीटिंग ली


जिसमें उनके द्वारा तहसील के अधिकारियों को कहा गया कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र होने के कारण यहां किसी भी आम आदमी को परेशानी ना हो इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए उन्होंने अधिकारियों को यह वयवस्था बनाने के लिए कहा कि किसी भी सामान की ओवर रेटिंग ना हो पाए और आम जनता को लॉक डाउन में छूट के समय में जो भी सामग्री लेनी हो बिना भीड़ करें उचित दाम पर उसको वह सामान प्राप्त हो जाए इसकी सुनिश्चितता कर ली जाए।


इसी के साथ उन्होंने गैस की आपूर्ति लगातार जारी रखने एवं शत प्रतिशत होम डिलीवरी करने हेतु भी निर्देशित किया साथ ही क्षेत्र में आटे की कमी को लेकर  भी उन्होंने अधिकारियों को मंडी समिति एवं अन्य माध्यमों से उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए कहा इसी के साथ जिन लोगों के राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है और जो मजदूरी का काम यहां अन्य प्रदेशों से आकर करते हैं उनके लिए खाद्य सामग्री व जो लोग घर जाना चाहते हैं उनके लिए भी व्यवस्था बनाने की बात कही।


इसके अलावा भी करन वोहरा ने कहा कि अगर और किसी संबंध में कोई दिक्कत आती है तो उस संबंध में तत्काल अवगत कराये जिससेे  मुख्यमंत्री के समक्ष मामले को लाकर उसका समाधान किया जा सके।


बैठक में उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, तहसीलदार अपूर्वा पांडे, सीओ डोईवाला राकेश देवली, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विजय पी एस चौहान, पूर्ति निरीक्षक डोईवाला विवेक साह, सीएससी प्रभारी भण्डारी आदि मौजूद रहे।