देहरादून -
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला योजना समिति के सामान्य निर्वाचन-2020 में मतदान एवं मतगणना कार्यक्रम जो 18 मार्च 2020 को सम्पादित होना था
को अपरिहार्य कारणों से संशोधित करते हुए अब मतदान 24 मार्च 2020 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक तथा मतगणना अपरान्ह 3ः30 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्धारित किया गया है। शेष नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच एवं उम्मीदवारी वापिस लेने की तिथियां यथावत रहेंगी।