जिला योजना समिति के चुनाव पर अग्रिम आदेशो तक रोक


देहरादून -  राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश  के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि कोराना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के सम्बन्ध में जारी एडवायजरी के परिपेक्ष्य में उत्तराखण्ड राज्य जिला योजना समिति के सामान्य निर्वाचन-2020 हेतु 24 मार्च 2020को निर्धारित मतदान एवं मतगणना तिथि अग्रिम आदेशों तक स्थगित की गयी है। उन्होंने अवगत कराया है कि निर्धारित मतदान एवं मतगणना की तिथि आयोग के निर्देशानुसार अग्रिम आदेशों तक स्थगित की गयी है।