कोरोना वायरस- स्कूलों के बाद अब कोचिंग सेंटर भी 31मार्च तक बंद। आदेश न मानने वालों पर एस डीएम और पुलिस करेगी निगरानी


देहरादून - विश्व भर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है एवं देश के कतिपय प्रदेशों में नए वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं.
जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में संचालित समस्त शासकीय, अर्ध शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों को 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित समस्त कोचिंग सेंटरों को भी 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्र अधिकारियों को जनपद में आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाने  के निर्देश दिए.