देहरादून-*कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 26 मार्च 2020 को प्रदेश में कुल 60 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 595 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 225 अभियोगों 1265 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 5181 वाहनों के चालान, 1447 वाहन सीज एवं 2092300 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।*