मुसीबत की घड़ी में वरिष्ठ नागरिकों का सहारा बन रही रानीपोखरी पुलिस

रानीपोखरी-


रानीपोखरी पुलिस द्वारा महिला वरिष्ठ नागरिक को समय से उपचार हेतु जौलीग्राण्ट अस्पताल भर्ती कराया गया।
वर्तमान मे जनपद देहरादून में कोरोना वायरस के संक्रमण की  हेतु लगातार जनता कर्फ्यू व लाँक डाऊन चल रहा है,जिसके दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि थाना क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उनकी देखभाल व सुख सुविधा का ध्यान  रखा जाये उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाये,उनकी हर सम्भव सहायता की जाएं। जिस क्रम में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार कर उनके मोबाईल नं0 प्राप्त किये गये एंव उन्हे सहायता हेतु थानाध्यक्ष, हल्का प्रभारी,बीट अधिकारी, थाने का नम्बर व पुलिस कन्ट्रोल रुम का फोन नं0 उपलब्ध कराया गये। सभी वरिष्ठ नागरिकों से वार्ता कर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लाँक डाऊन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस सहायता  हेतु सम्बन्धित दूरभाष नम्बरों पर अवगत कराने हेतु बताया गया। आज दिनांक 29-03-2020 को श्रीमती कमला देवी पत्नी श्री रमेश चन्द निवासी रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र-67 वर्ष ने थानाध्यक्ष रानीपोखरी को फोन कर अवगत कराया कि उनकी काफी समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा है, उन्हे आज ह्रदय में अत्यधिक दर्द हो रहा है,वह घर पर अकेली है। अत्यधिक दर्द के कारण चलने फिरने में असमर्थ है। जिस पर  थानाध्यक्ष रानीपोखरी  राकेश शाह मय व0उ0नि0कुन्दन राम,बीट कानि01115 राजा राम, का0749 विपिन कुमार,म0का0796 सुलेखा के तत्काल श्रीमती कमला देवी के घऱ पहुँचे तथा महिला वरिष्ठ नागरिक श्रीमती कमला देवी को उपचार हेतु बीट कानि0 के साथ हिमालयन अस्पताल जौलीग्राण्ट भेजा गया। जिनका वर्तमान में जौलीग्राण्ट में उपचार चल रहा है। महिला का स्वास्थ्य अभी ठीक है,चिकित्सकों द्वारा महिला को समय से अस्पताल लाने हेतु पुलिस की सराहना की गई। व क्षेत्रिय जनता द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई।