मुठभेड़ के बाद दो बदमाश दबोचे*


*किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे मौजूद*


*नागल*
गुरुवार रात थाना पुलिस नें सीडकी झबरेड़ा मार्ग से मुठभेड़ के बाद दो कार सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा व चाकू बरामद किए, गिरफ्तार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। *थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह* नें बताया कि रात करीब दस बजे *एसएसआई सुनील कुमार सिंह व सीड़की चौकी इंचार्ज सुनील यादव* पुलिस बल के साथ झबरेड़ा मार्ग पर गश्त कर रहे थे कि बोहडुपुर के निकट एक सेंट्रो कार खड़ी दिखाई दी जिसमें तीन लोग सवार थे पुलिस ने उन्हें कार से बाहर निकलने को कहा तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी जबकि एक युवक कार से उतरकर जंगल की ओर भाग गया, पुलिस नें घेराबंदी करते हुए दो युवकों को दबोच लिया जिनके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व एक चाकू बरामद हुआ।  पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम *रहीस पुत्र खुर्शीद रामपुर ग्रीन पार्क रुड़की थाना गंगनहर व नौशाद पुत्र अख्तर गांव खेड़ी शिकोहपुर थाना बुग्गावाला हरिद्वार बताया जबकि अपने  फरार साथी का नाम मुकर्रम पुत्र रहीस* गांव रसूलपुर थाना फतेहपुर बताया। पुलिस नें बताया कि यह किसी का अपहरण करने की फिराक में थे और इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, पुलिस नें धारा 307, आर्म्स एक्ट 25, 4/25 में मुकदमा कायम कर दोनों को जेल भेज दिया है।