नाबालिग लड़कीं का अपहरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।पोस्को सहित कई धाराओं में मामला दर्ज

डोईवाला- 


कोतवाली डोईवाला अन्तर्गत दिनांक 26-2-20 वादी अतर सिंह पुत्र फकीरचंद निवासी  चांदमारी डोईवाला द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री उम्र 13 वर्ष को अपहरण कर ले जाने के संबंध में पंजीकृत कराया था


जिस के संबंध पर थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 49/20 धारा 365 आईपीसी में पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना एसआई विनीता बेलवाल के सुपुर्द की गई आज दिनांक 4-3-20 *अभियुक्त रोहन उर्फ रामदयाल पुत्र स्वर्गीय बुध प्रकाश सिंह निवासी टांडा बैरागी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश*  को Si विनीता  बेलवाल Asi राजकुमार ,कांस्टेबल शशिकांत के द्वारा नेपाली तिराहे से  गिरफ्तार किया गया बरामद  व मेडिकल के आधार पर धारा 363 366 376A आईपीसी व 5/ 6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की अभियुक्त  को समय से न्यायालय पेश पेश किया जाएगा