डोईवाला-
डोईवाला नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण हुई गेहूं , गन्ने की फसल को हुए नुकसान को लेकर आज किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी तहसीलदार आईएएस प्रशिक्षु अपूर्वा पांडे को ज्ञापन सौंपा और उचित मुआवजा राशि की मांग की।
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मेद बोरा ने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है वहीं गन्ने की फसल भी गिर जाने के कारण किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे किसान को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वही किसान नेता रणजोध सिंह ने कहा कि उनकी गेहूं की और गन्ने की फसल बर्बाद हो चुकी है वही आम और लीची के पेड़ों में आई हुई बोर भी झड़ कर नीचे गिर चुकी है जिससे कि इस वर्ष पेड़ों पर फल आना भी मुश्किल है उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन देकर तत्काल ही किसानों के खेतों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा राशि देने की मांग की ज्ञापन देने वालों में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मेद बोरा, वरिष्ठ किसान नेता रणजोध सिंह ,अजय सैनी, जसविंदर सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।