ओलावृष्टि व बारिश से गेहूं व सरसों की फसल को नुकसान*

 


*नागल*
शनिवार दोपहर क्षेत्र में हुई बरसात के साथ भारी ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे मुरझाए गये, गंगनौली निवासी *आलोक चौधरी व सुमित चौधरी* नें बताया कि इस मौसम में ओलावृष्टि से सरसों एवं गेहूं की फसल को भारी  नुकसान होने का अनुमान है, मीरपुर मोहनपुर निवासी *मनीष वालिया, प्रदीप शर्मा, बढेडी कोली निवासी अरुण नोसरान, विनय चौधरी* आदि किसानों का कहना है कि इस बेमौसम बरसात के कारण गेहूं व सरसों की फसल को नुकसान तो होगा ही साथ ही गन्ने की छिलाई भी बाधित होगी।