पत्रकार की माता के निधन पर शोक*

 


*नागल*
प्रेस क्लब नागल की आपात बैठक में बेहट/मिर्ज़ापुर में अमर उजाला से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार गुप्ता की माता जी श्रीमती रोशन देवी के  निधन पर शोक जताया गया तथा दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।   


बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर आयोजित शोक सभा में पत्रकार मुकेश कुमार गुप्ता की माताजी के निधन पर पत्रकार जगत से जुड़े लोगों व कस्बे के गणमान्य लोगों नें शोक जताते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। शोक सभा में *पंडित राजकुमार शर्मा, चौधरी वीरेंद्र सिंह, संजीव विश्वकर्मा, ओमप्रकाश जैन, अनुज स्वामी, अजय अग्रवाल, शकील अहमद, वली मोहम्मद, अजित त्यागी, मणिकांत शर्मा, सतेंद्र कुमार त्यागी एडवोकेट, राहुल नोसरान, हेमंत अरोड़ा, कुलदीप कश्यप, विकास गिरधर, अजय त्यागी, अशोक रोहिला, मोनू कश्यप, विकास गिरधर, विक्रांत नोसरान, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डाबर, विपिन हांडा, मनमोहन सिंह* आदि रहे।