रानीपोखरी पुलिस बन रही गरीबो का सहारा।लगातार उपलब्ध करा रही खाद्यान्न सामग्री

रानीपोखरी-


*रानीपोखरी पुलिस द्वारा जाखन नदी किनारे झुग्गी झोपडी मे रह रहे बिहार उत्तर प्रदेश झारखण्ड राज्यों  के मजदूर परिवारों को  उपलब्ध कराई खाद्य सामाग्री।*
वर्तमान मे जनपद देहरादून में कोरोना वायरस के संक्रमण की  रोकथाम हेतु दिनांक 22-03-2020 से लगातार जनता कर्फ्यू व लाँक डाऊन चल रहा है, जिसके दृष्टिगत नदी में खनन कार्य बन्द चल रहा है, खनन कार्य हेतु बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखण्ड राज्यों से आये मजदूर परिवार वर्तमान में रानीपोखरी स्थित जाखन नदी किनारे स्थित झुग्गी झोपडी में रह रहें है।


जिनके द्वारा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को बताया गया कि लाक डाऊन में काम न मिलने के कारण उनके पास रुपये समाप्त हो गये है, जिसके कारण वह अपने परिवार के लिये खाद्य समाग्री नहीं ले पा रहे है और न ही वे अपने परिवार के साथ अपने घर ही जा पा रहे है।


थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा उक्त परिवारों के भरण पोषण हेतु खाद्य सामग्रीयों का एक पैकेट जिसमें आटा, चावल दालें, मसालें, तेल, माचिस, सोयाबीन,सब्जी, नमक आदि रखकर कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान रखते हुयें वितरित किया गया।