रानीपोखरी
*
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा किये 07 महत्वपूर्ण कार्य-*
वर्तमान मे जनपद देहरादून में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लाँक डाऊन के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता,गरीब परिवार,वरिष्ठ नागरिक,बाहरी व्यक्तियों,मजदूरों की हर प्रकार से सहायता हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 29-03-2020 को थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा निम्न जनसहयोगी कार्य किये गये-
1.थाना रानीपोखरी में गरीब परिवारों,मजदूरो के लिये 03 वक्त के खाने हेतु मैस शुरु किया गया। जिसमें 180 व्यक्तियों को भोजन कराया गया व 145 व्यक्तियों को लंच पैकेट वितरित किये गये।
2. थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत झुग्गी झोपडियों में निवास करने वाले 165 निर्धन परिवारों को राशन सामग्री (आटा,चावल,तेल,नमक,साबून,माचिस,सोयाबिन की बडी)वितरित किया गया।
3.थाना क्षेत्र में रहने वाले 196 परिवारों जिनके द्वारा फोन कर खाद्य सामग्री उनके घर मे उपलब्ध कराने हेतु बताये जाने पर उनको होम डिलीवरी कर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गयी।
4.थाना क्षेत्र में रहने वाले 04 परिवारों द्वारा दवाईंया उपलब्ध कराने हेतु फोन किया गया। जिनको दवाईयों उनकी सूची अनुसार होम डिलीवरी कराई गयी।.
5.थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला वरिष्ठ नागरिक द्वारा ह्रदय में दर्द की शिकायत होना बताये जाने पर उन्हे बीट कानि0 की सहायता से उपचार हेतु जौलीग्राण्ट अस्पताल भर्ती कराया गया। जिनका स्वास्थ्य ठीक है।.
6.दो वरिष्ठ महिला नागरिकों द्वारा फोन कर बताया कि उनकी रुटीन की दवाईया समाप्त हो गयी है। घर पे लाने वाला कोई नही है। जिस पर बीट कानि0 की सहायता से दोनो वरिष्ठ महिला नागरिकों को घर पर दवाईयां उपलब्ध कराई गयी।
7. बाहरी राज्यों व अन्य जनपदों के क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले व्यक्तियों को अपने राज्य व अपने जनपदों में न जाने व अपने निवास स्थान पर ही बने रहने के सम्बन्ध में अनाउंसमेंट कर बताया गया।