रानीपोखरी थाना अंतर्गत एक अज्ञात शव  मिला

रानीपोखरी- प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपोखरी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुंदन राम के अनुसार आज सिंधवाल गांव के ग्राम पहरी सुरेंद्र सिंह ने टेलीफोन के माध्यम से थाना रानीपोखरी पर दोपहर में सूचना दी कि रानीपोखरी क्षेत्र के अंतर्गत सिंधवाल गांव में नदी के पास एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है उक्त सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मय फोर्स के साथ मौके पर गए तो अज्ञात शव मिला जिसकी शिनाख्त का प्रयास किया गया परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसके पश्चात पंचनामा कार्रवाई कर शव को ऋषिकेश एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है ।


व शव की शिनाख्त हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष कद 5 फुट 4 इंच रंग सांवला आंख नाक कान से  औसत पतला शरीर एवं हल्की सफेद दाढ़ी में सफेद बाल हैं बाई आंख के पास चोट का निशान भी है मृतक के सर पर केवल अंडरवियर है इसके अलावा पीली धारीदार टीशर्ट शव के पास मिली है।