डोईवाला-शुगर मिल डोईवाला के आस-पास लग रहे गन्ने के वाहनों के जाम के कारण पब्लिक इंटर कॉलेज व अन्य स्कूलों को जाने वाले वाहनों एवं बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और काफी समय जाम में फंसे रहने के कारण स्कूली बच्चे एवं अभिभावक भी बेवजह परेशान हो रहे हैं।
इसी समस्या को उठाते हुए पूर्व सभासद विजय बख्शी ने आज उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या के समाधान के लिए निवेदन किया पूर्व सभासद विजय बख्शी ने कहा कि आजकल बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं व बच्चे शुगर मिल रोड में जाम में काफी देरी तक फस जाते हैं जिससे कि उन्हें विद्यालय पहुंचने में भी देरी हो रही है और वह काफी परेशान हो जाते हैं कई बार शिकायत के बावजूद भी मिल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
इसलिए आज उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या के निदान करने के लिए कहा गया है जिससे की आम जनता को राहत मिल सके और बेवजह परेशान हो रहे स्कूली बच्चों को परीक्षा केंद्र जाने के लिए दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।