सुबह भीड़, तो 10 बजे के बाद खाली हुआ बाजार। पुलिस, तहसील प्रशासन, ओर खाद्य विभाग ने संभाली कमान

डोईवाला-कोरोना वायरस के चलते जहां प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन की अवधि पूरे देश में 21 दिन कर दी गई है वही आज नवरात्र प्रारंभ होने के अवसर पर और  बाजार पूर्ण रूप से बंद ना हो जाए इसकी आशंका को लेकर आज बाजार में काफी भीड़ देखी गई प्रशासन व पुलिस द्वारा लोगों को बार-बार अपील की जा रही है कि आप को आवश्यक सामग्रियों हेतु  किसी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी लेकिन उसके बाद भी लोग अपनी आशंकाओं के मद्देनजर बाजार में निकल रहे हैं जिससे कि अत्यधिक भीड़ हो जा रही है कल की तरह ही आज बाजार 7:00 से 10:00 बजे तक खुला रहा ।


10:00 बजे के बाद  डोईवाला पुलिस ने कमान संभाली और पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करते हुए बाजार एकदम खाली करा दिया पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था से आज  10:00 बजे के बाद लॉक डाउन को पूरी तरह पालन कराया गया।आज  10 बजे के बाद बाजार में स्थानीय लोग नहीं निकले और आज कल की अपेक्षा अधिक प्रशासन की शक्ति नजर आई ।


प्रशासन की अपील है कि बेवजह घरों से बाहर न  निकले और सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करें नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।


वहीं  प्रशिक्षु आईएएस/  तहसीलदार डोईवाला अपूर्वा पांडे  भी क्षेत्र में  लगातार लॉक डाउन का पालन करने और व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं।


इसके अलावा खाद्य पूर्ति निरीक्षक डोईवाला विवेक साह और पूर्ति लिपिक गोकुल चंद रमोला ने भी आज गैस एजेंसी ,डोईवाला के समस्त पेट्रोल पंप सहित खाद्यान्न की सुनिश्चिता  हैैतू सभी पेट्रोल पंपों गैस एजेंसी मैं जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नियमानुसार कार्य जारी रखने की अपील की।