डोईवाला-
जंगल से भटक कर एक सांभर का बच्चा आज सुबह नियामवाला के कब्रिस्तान के समीप जंगल से भटक कर खेतों में पहुंच गया जिसमें आवारा कुत्तों ने उसको घेर लिया।
खेत में काम कर रहे लोगों ने जब देखा तो दौड़कर कुत्तों को भगाकर सांभर के बच्चे की जान बचाई और वन विभाग को सूचित किया जिस पर वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला धनानंद उनियाल ने तत्काल ही वन कर्मियों को मौके पर भेजा तत्पश्चात उसका रेस्क्यू कर उसे एक वाहन की मदद से खैरी बनबहा बीट में पहुंचाकर जंगल में सकुशल छोड़ दिया गया।
आपको बता दें कि आजकल लॉक डाउन के दौरान जहां लोग अपने घरों में हैं तो वही जंगली जानवरों के लिए वातावरण अनुकूल है जिस कारण कई जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घूम रहे हैं जिस कारण ही ये सांभर का बच्चा भी जंगल से बाहर घूम कर आते हुए सुषवा नदी के किनारे होते हुए नियामवाला के समीप खेतों में घूम रहा था जिस पर कि कुत्तों द्वारा हमला करने के उपरांत यह घबरा गया और एक खेत में जहां पानी भरा हुआ था वहीं पर बैठ गया जहां ग्रामीणों ने पहुंचकर कुत्तों को भगाकर सांभर की जान बचाई सांभर की उम्र 3 वर्ष के लगभग बताई जा रही है वन कर्मियों के पहुंचने के बाद सांभर को एक वाहन के द्वारा जंगल में सकुशल भिजवाया गया।