अनूठी पहल--पत्रकारिता के साथ -साथ जनजागरूकता अभियान चला रहे डोईवाला के ये वरिष्ठ पत्रकार।

डोईवाला- कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए  जारी लॉक डाउन के बीच जहां पुलिस, तहसील ,स्वास्थ्य समेत अनेक कई विभाग अपने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहे हैं तो वही पत्रकार भी इस संघर्ष की घड़ी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं और जनता को सही व सटीक जानकारियां उनके घरों में ही पत्रकारिता के माध्यम से पहुंचा रहे हैं ।


वही डोईवाला के वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण डोईवाला प्रभारी हरीश कोठारी भी पत्रकारिता के साथ-साथ जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से लॉक डाउन की निर्धारित समय अवधि के बीच लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं और सुबह होते ही अपनी मोटरसाइकिल से पूर्व सभासद विजय बख्शी   के साथ नगर पालिका डोईवाला  के साथ-साथ तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर हर गली नुक्कड़ में लोगों में जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं और लॉक डाउन के नियमों का पालन कर घरों में ही रहने की हिदायत दे रहे हैं ।


पत्रकारिता के साथ-साथ उनके द्वारा इस तरह के कार्य करने पर व लोगों में जागरूकता लाने को लेकर पत्रकार हरीश कोठारी द्वारा एक अनूठी पहल की गई है जिसका लोग भी स्वागत कर रहे हैं।हरीश कोठारी बेटी -बचाओ,बेटी-पढ़ाओ अभियान को भी आगे बढ़ाते रहे है। वहीं पूर्व सभासद एवं समाजसेवी विजय बख्शी भी बखूबी उनका साथ दे रहे हैं और उनकी इस मुहिम में जी जान से लगे हुए हैं।