डोईवाला-
आज चोथे दिन राजीव नगर, केशवपुरी में रासन कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा हंस फाउंडेशन के सौजन्य से 650 कच्चे राशन की खाद्यान्न किट वितरण की इस बीच मुख्यमंत्री के भाई बिरेंद्र रावत, राज्यमंत्री करन बोरा , कैंप कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान , मुख्यमंत्री के निजी सहायक विपिन सिंह, भाजपा के युवा नेता विक्रम सिंह नेगी,
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी ने कार्ड धारको को खाद्यान्न उपलब्ध कराया।आज कार्ड धारको अंतिम दिन खाद्यान्न वितरण किया गया जो कुल मिलाकर 2 हज़ार से अधिक का वितरण पूर्ण हुआ।
खाद्यान्न वितरण में आज सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार, भारत भूषण कौशल,भाजपा नेता राकेश नॉटियाल, रवि पाल , कृष्ण कुमार, प्रेम कुमार, लल्लन साहनी, चंदन जयसवाल, ललित कुमार, अनुज कालरा, राम मूर्ती तायी , संचित पांडे, मनमोहन नौटियाल, कृष्ण कुमार, सूरज रावत , शुभम भारती, मनप्रीत सैनी, गुरप्रीत ,जोगिंदर सिंह ,संजय प्रजापति, सूरज रावत, अनुज , चंद्रप्रकाश, संजय सिंह, ने अपना सहयोग दिया।
वही दूसरी ओर डोईवाला कोतवाली की ओर से उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ ,उपनिरीक्षक दिनेश सती, के नेतृत्व में सामाजिक दूरी का पालन कर खाद्यान्न वितरण में मदद की गई।
राजस्व विभाग से जयपाल रावत, पूर्ति निरीक्षक विवेक साह,पूर्ति लिपिक गोकुल चंद रमोला ने भी व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग दिया।.