डोईवाला-
विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर आज नगर पालिका डोईवाला सभागार में लॉक डाउन के दौरान प्रशासनिक गतिविधियों के ऊपर चर्चा करने से पूर्व आज पृथ्वी दिवस के मौके पर पृथ्वी पर रहने वाले जीव -जंतुओं, पेड़ -पौधों को बचाने और दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक करना और पर्यावरण को बेहतर बनाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में बैठक लेने पहुंचे राज्य मंत्री करन बोरा ने लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र की समस्याओं एवं उनके निदान के लिए अधिकारियों के संग विस्तृत रूप से चर्चा की जिसमें प्राप्त सुझावों पर मुख्यमंत्री के स्तर से कार्यवाही की बात कही । वहीं मानवीयता के आधार पर भी अधिकारियों के स्तर से कार्यवाही के लिए वार्ता की गई इसी के साथ बैठक में शुरू होने वाले रमजान महीने में होने वाली गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई जिसमें तय किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही रमजान पर्व को इस बार मनाया जाएगा वह एक साथ मिलकर कोई नमाज अदा न की जाए इसको लेकर भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा व इसके साथ ही रमजान महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए इसको लेकर भी ध्यान रखा जाए।
इसके अलावा लॉक छेत्र केशवपुरी ओर झबरावाला में खाद्यान्न की आपूर्ति निर्बाध रखी जाए जिससे कि किसी को खाने पीने में कोई दिक्कत पेेेश न आये ।वही अन्नपूर्णा किट का भी वितरण पात्रों को लगातार किया जाता रहे, जिससे कि कोई भूखा न रहे।
इसके अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण निर्णय आज की बैठक में लिए गए जिसका जनता को पालन करने की अपील की गई-
1-बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले।
2-टू व्हीलर में सिर्फ एक व्यक्ति ही घर से बाहर निकले ।
3-फोर व्हीलर में केवल 2 व्यक्तियों को ही अनुमति होगी ।
4-किताबों की दुकान खोलने के लिए अनुमति मिल सकेगी ।
5-किसानों को अपनी फसल काटने व लाने ले जाने के लिए भी अनुमति मिलेगी।
वहीं एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु लोग अपने घरों में ही रहे हैं केवल आवश्यक रूप से कोई कार्य होने या बीमार होने की स्थिति में ही अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें इसके अलावा बिना फूड लाइसेंस के खुल रही मीट की दुकानों पर भी कार्रवाई करने की बात कही इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है अगर वो खुली पाई जाती हैं या फिर किसी दुकान में भीड़ पाई जाती है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी।
वहीं प्रभारी निरीक्षक डोईवाला प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बिना मास्क, टू व्हीलर में एक से अधिक व्यक्ति के बैठने व फोर व्हीलर में 2 से अधिक व्यक्ति के मिलने पर पुलिस द्वारा धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसलिए उन्होंने अपील की कि ग्रामीण जनता बेवजह घर से बाहर न निकले और आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घरों से बाहर आएं।
बैठक में राज्य मंत्री करन बोरा, उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, प्रभारी तहसीलदार आईएएस प्रशिक्षु अपूर्वा पांडे, नायब तहसीलदार रूप सिंह, सीओ डोईवाला राकेश देवली, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान, सीएससी डोईवाला के प्रभारी डॉ के एस भंडारी, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला प्रदीप बिष्ट ,पूर्ति निरीक्षक डोईवाला विवेक साह आदि उपस्थित रहे।