डोईवाला-
ब्रेकिंग-
शुगर मिल डोईवाला में काम करते हुए कर्मचारी विमल भंडारी निवासी लछीवाला मशीन में हाथ आ जाने कारण बुरी तरह से घायल हो गए हैं जिन्हें शुगर मिल की एंबुलेंस द्वारा जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।
आपको बता दें कि शुगर मिल डोईवाला में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत लच्छीवाला निवासी विमल भंडारी कार्य करते समय मशीन की चपेट में आने कारण बुरी तरह से घायल हो गए हैं जिस कारण उनका हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ।कर्मचारियों द्वारा देखने पर तत्काल ही बचाव कार्य किया गया और शुगर मिल की एंबुलेंस से उन्हें तत्काल ही हायर सेंटर जौली ग्रांट हॉस्पिटल के लिए भेजा गया है।