डोईवाला-
उत्त्तराखण्ड राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व डोईवाला युवा कांग्रेस द्वारा रिपब्लिक टीवी व उनके न्यूज़ एंकर अर्णव गोस्वामी के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई गई ।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने बताया की रिपब्लिक टीवी व न्यूज़ एंकर अर्णव गोस्वामी के द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह बिल्कुल भी उचित नहीं है । महाराष्ट्र के पालघर में जिन संतों की हत्या हुई है वह निंदनीय है और ऐसा देश के किसी भी हिस्से में नहीं होना चाहिए व आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए परंतु अर्णव गोस्वामी ने सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ साथ देश के माहौल को भी खराब करने का काम किया है और एक समुदाय के लोगों में दूसरे समुदाय के लोगों के प्रति घृणा फैलाने का काम किया है । रिपब्लिक टीवी द्वारा देश की एकता को खंडित करने के इस प्रयास को हम सबको मिलकर विफल करना है ।
इस मौके पर डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में जो यह घटना हुई है इसकी हम सब घोर निंदा करते हैं परंतु जिस प्रकार की टिप्पणी अर्नब गोस्वामी के द्वारा सोनिया गांधी के लिए की गई है वह कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती । देश की एकता को खंडित करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाई होनी चाहिए ।