दिखावे के प्रचार से दूर ये जनप्रतिनिधि कर रहे जनसेवा। सैकड़ो परिवारो को कर चुके लाभान्वित

डोईवाला/देहरादून/रानीपोखरी-


कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी लॉक डाउन के बीच गरीब मजदूर  एवं रोजमर्रा की दिनचर्या में दिहाड़ी करने वाले कामगारों के सामने आ रही दिक्कतों को देखते हुए  जहां प्रशासन अपनी ओर से उनकी मदद के लिए आगे आया है तो वहीं कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी अपने स्तर से उन लोगों तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे तो


वहीं कुछ लोग काम कम और प्रचार ज्यादा कर रहे हैं तो वहीं कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे भी हैं जो बिना प्रचार प्रसार के अंदरूनी तौर पर लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और अब तक हजारों परिवारों को अपनी ओर से मदद पहुंचा चुके हैं आज ऐसे ही 3 जनप्रतिनिधियों के बारे में हम आपको बताना चाह रहे हैं जो कि लगातार दिन-रात अपने निजी खर्चे पर अब तक हजारों लोगों को लाभ पहुंचा चुके हैं और बिना कोई प्रचार कर रहे हैं ।


ऐसे ही एक जनप्रतिनिधि हैं दूधली निवासी गौरव चौधरी जिनकी धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य  टीना सिंह तो वही गौरव चौधरी भी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं लेकिन राजनीतिक दल से जुड़े होने के बावजूद भी वह बिना प्रचार प्रसार के लोगों के लिए कच्चा खाद्यान्न का पैकेट स्वयं बना रहे हैं और उनकी सहयोगी के रूप में उनकी धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह एवं उनके गांव के अन्य साथी उनकी मदद इस खाद्यान्न के पैकेट को बनाने एव वितरण में  कर रहे हैं जिससे कि जरूरतमंद आदमी की पहचान भी उजागर ना हो और उसको मदद पहुंच जाए।


वहीं दूसरी ओर बालावाला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित एवं उनके पति प्रवीण पुरोहित भी लगातार अपने एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में भी खाद्यान्न के पैकेट,  स्वयं तैयार किये मास्क ओर सेनेटाइजर को जरूरतमंद तक बिना किसी प्रचार प्रसार के पहुंचाने में भरसक प्रयास कर रहे हैं और दिन-रात इसी सेवा में लगे हैं कि कोई गरीब आदमी भूखा ना सोए और उसको राहत मिलती रहे जिसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं और आम आदमी तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।


तो वहीं तीसरे जनप्रतिनिधि के रूप में रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी हैं जिन पर ग्राम प्रधान होने की जिम्मेदारी तो है ही साथ ही वह प्रशासन के अलावा अपने निजी खर्चे पर लोगों तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं तो वही अपने ग्राम सभा के साथ-साथ अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की ग्राम सभाओं में भी गरीब लोगों तक खाद्यान्न पहुंचा रहे हैं ।


यह तीनों जनप्रतिनिधि जिस सेवा भाव के साथ लोगों तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं वह वाकई काबिले तारीफ है और यह खुद अपना प्रचार प्रसार करें या ना करें लेकिन जनता के दिलों में आज ये राज करने लगे हैं और जनता इन्हें आशीर्वाद स्वरुप धन्यवाद भी दे रही है जो कि इनके भविष्य के लिए किसी रामबाण से कम नहीं होगी इनके इन्ही कार्यो की बदौलत आज ये अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत स्थिति में भी हैं।