दुर्गम छेत्रो में भी रानीपोखरी पुलिस ने पहुचायी रसद, जनता ने जताया आभार

डोईवाला/रानीपोखरी-


थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ सीमान्त गाँव ईठारना में बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों,महिलाओं,मजदूरों को किया राशन, मास्क व जूस  वितरण किया।


वर्तमान मे जनपद देहरादून में चल रहे लाक डाउन के दृष्टिगत  उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून  द्वारा निर्देशित किया गया है थाना क्षेत्रान्त्रगत रहने वाले प्रत्येक वरिष्ठ नागरिकों,मजदूरों,महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पायें,


उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान की जायें। जिसके अनुपालन में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष राकेश शाह के नेतृत्व में लागातार थाना क्षेत्रान्त्रर्गत निवास कर रहें निर्धन परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों, मजदूरों,महिलाओं आदि की हर प्रकार से सहायता की जा रही है। इसी क्रम में आज  थानाध्यक्ष रानीपोखरी राकेश शाह को सूचना प्राप्त हुई कि


थाना  रानीपोखरी से लगभग 25 किलोमीटर दूर सीमान्त ग्राम सभा गडूल  क्षेत्र स्थित ग्राम ईठारना में कई बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिक महिलाएं व मजदूर रहते  है,जिन्हे राशन की आवश्यकता है,जिस पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा पुलिस टीम वरिष्ठ उ0नि0कुन्दन राम, का0881 पूरण सिंह,का0749 विपिन,का0829 आनन्द को सहातया हेतु रवाना किया गया।पुलिस टीम द्वारा ग्राम गडूल पहुँचकर वरिष्ठ


नागरिकों,महिलाओँ,मजदूरों को उनकी आवश्कता अनुसार राशन उपलब्ध कराया गया व मास्क व जूस वितरित किये गये। जिसकी स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गई।