जनसेवा के साथ साथ पशु सेवा में भी पीछे नही संगठन।

डोईवाला- विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल डोईवाला द्वारा लगातार भूखे प्यासे आवारा पशुओं के लिए कार्य किया जा रहा है।जिस कड़ी में उनके द्वारा लगातार जगह जगह आवारा पशुओं को चारा उपलब्ध कराया जा रहा है।


आपको बता दे कि लॉक डाउन में जहा आम आदमी परेशान है तो आवारा पशुओं के सामने भी खाने पीने का संकट कम नही है।


जिसे ध्यान में रखते हुए निरंतर पशु सेवा में लगे हुए  नगर संयोजक अविनाश सिंह के नेतृत्व में आज  मणि माई मंदिर , लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के आसपास बंदर और गाय को चारा ,केले  और ब्रेड का वितरण किया गया जिसमें सहयोग में प्रखंड उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह , नगर गौरक्षा प्रमुख गोपाल , प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख जतिन राजपूत, खंड संयोजक रामबाग अनु , सभी ने अपना अपना योगदान दिया।