डोईवाला-
कोरोनावायरस के दौरान जारी लॉक डाउन के बीच लगातार 24 घंटे कार्य कर रहे शुगर मिल कर्मचारियों से आज उत्तराखंड सरकार के वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करन बोरा ने मुलाकात की व उनकी समस्याओं के संबंध में अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए ।
आपको बता दें कि लॉक डाउन के दौरान भी शुगर मिल 24 घंटे चल रही है जिससे कि कर्मचारी भी लगातार कार्य कर रहे हैं लेकिन कर्मचारियों को सही समय पर ना तो वेतन दिया जा रहा है और ना ही उनके पुराने देय सही समय पर दिए गए हैं जिससे कि कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनकी इसी समस्याओं के मद्देनजर आज राज्य मंत्री करन बोरा ने कर्मचारियों से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद अधिशासी निदेशक को कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने हेतु निर्देशित किया साथ ही किसानों को भी आ रही दिक्कतों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की व समय-समय पर किसानों को गन्ना भुगतान भी करने के लिए भी अधिशासी निदेशक को कहा।
इसी के साथ शुगर मिल कर्मचारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन कोरोनावायरस के बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री फंड में देने की घोषणा की।