कोरोना की जंग के बीच बालावाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे डॉ नोटियाल

डोईवाला/बालावाला- प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को कम करते हुए सरकार द्वारा कईं डॉक्टरों की तैनाती कर दी गयी है।जिसके क्रम में डोईवाला सामुदायिक केंद्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालावाला में डॉ उमँग नौटियाल( MBBS)  अपनी सेवाएं देंंगे।


मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोईवाला में चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपना योगदान देते हुए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाला वाला डोईवाला में चिकित्सा अधिकारी तैनात किया गया। डॉ0 उमंग नौटियाल ने आज दिनांक 6 अप्रैल 2020 को कार्यभार ग्रहण कर लियाडॉ नौटियाल ने MBBS की पढ़ाई महंत इन्द्रेश मेडिकल कॉलेज पटेलनगर देहरादून से की। इससे पूर्व उन्होंने ONGC हॉस्पिटल देहरादून एम्स ऋषिकेश तथा एम्स अण्डमान निकोबार मे अपनी सेवायें दी है।डॉ नौटियाल जूनियर रेजिडेंट न्यूरोसर्जरी एवं सर्जरी विभाग से अनुभव प्राप्त है।