डोईवाला-
कोरोनावायरस के डोईवाला में 2 मरीजों में पुष्टि होने के उपरांत मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में डोईवाला के भाजपा वरिष्ठ नेता राज्य मंत्री करण वोहरा ने आज एक आपातकालीन बैठक बुलाई ।
बैठक में करण वोहरा ने कहा कि जिंन दो क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है उन क्षेत्रों में कड़ाई से लॉक डाउन का पालन किया जाए वहीं पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जाए
इसी के साथ लॉक डाउन में अपने घरों में रह रहे लोगों पर किसी भी तरह खाद्य सामग्री एवं अन्य चीजों की कमी ना होने दी जाए और उसकी व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया इसी के साथ गैस की सप्लाई भी सुचारू रूप से व्यवस्थित करने की हेतु निर्देशित किया गया।
वहीं करण वोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र होने के कारण मुख्यमंत्री क्षेत्र के प्रति काफी गंभीर है और उन्हें उनके दिशा निर्देश हैं कि आम आदमी को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो और सभी आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति ठीक प्रकार से बनी रहे वहीं राज्य मंत्री करण वोहरा ने इस आपदा की घड़ी में विशेष रूप से कार्य कर रहे पुलिस बल, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, नगर पालिका विभाग का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस विश्वव्यापी आपदा की घड़ी में लोगों के बीच में जाकर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसी ही आपातकालीन सेवा करने के लिए उनको कोरोना योद्धा की संज्ञा दी गई है ।
बोरा ने सही कार्य कर रहे अधिकारियों का आभार भी जताया बैठक में सीओ डोईवाला राकेश देवली, तहसीलदार आईएएस प्रशिक्षु अपूर्वा पांडे, पूर्ति निरीक्षक विवेक साह, डोईवाला प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ,सी एम एस के एस भण्डारी, नायब तहसीलदार डोईवाला रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।