डोईवाला- कोरोनावायरस में जारी लॉक डाउन के तहत पूरी तरह से सील किए गए नगर पालिका डोईवाला के वार्ड 11 केशवपुरी एवं वार्ड 12 राजीव नगर मैं हजारों की आबादी को संभालना पुलिस व तहसील प्रशासन के लिए चुनौती भरा काम है जिसको पुलिस व तहसील प्रशासन पूरी तरीके से निभा रहा है केशवपुरी व राजीव नगर में अधिकतर मजदूर तबका निवास करता है जो कि दिनभर दिहाड़ी- मजदूरी कर रात्रि को अपने खाने-पीने का इंतजाम कर पाता है।
पूरी तरह से लॉक हो जाने के कारण प्रशासन के आगे उन लोग लोगों तक खाद्यान्न मुहैया कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसको डोईवाला कोतवाली के युवा उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ बखूबी निभा रहे हैं एक असली केे।रोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं कमलेश प्रसाद गौड़ जहां दिनभर बगैर राशन कार्ड धारक परिवारों को चिन्हित करते हैं तो वहीं श्याम को उनको खाद्यान्न भी मुहैया कराते हैं।उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य रहता है कि आम आदमी को किसी प्रकार की समस्या ना आए और कोई भूखा न सो पाए।
कोरोना संक्रमण के बीच जहा कमलेश प्रसाद गौड़ घर घर जाकर जरूरतमंद परिवारों का सत्यापन कर रहे हैं तो वही उनको किसी चीज की कमी ना रहे इसका भी बखूबी ध्यान कर रहे हैं उनकी इसी तन्मयता से कार्य का फल है कि हजारों की आबादी वाले केशवपुरी व राजीव नगर बस्ती में पात्र परिवारों तक ही खाद्यान्न पहुंच रहा है। इसी के साथ पुलिस लोगो को गैस सिलेंडर, राशन वितरण, सब्जी ,दूध ,मोबाईल ए टी एम की सुविधा सहित स्वास्थ्य सम्बंधि समस्याओं में भी सामाजिक दूरी का नियम अपनाते हुए मदद कर रही है।
कमलेश प्रसाद गौड़ को उनके इसी कार्यो की बदौलत क्षेत्रीय जनता उन्हें आशीर्वाद स्वरुप धन्यवाद दे रही है जो कि उनके कार्य की गति को और अधिक ऊर्जावान बना रहा है और वह अपनी पूरी ऊर्जा के साथ क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वहीं तहसील से क्षेत्रीय लेखपाल जयपाल सिंह रावत, समाजसेवी नेता अजय सैनी, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार भी बखूबी पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।