लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर डोईवाला पुलिस की कार्यवाही। कुछ को चेतावनी तो कइयों के हुए चालान

 डोईवाला-


प्रदेश में जारी लॉक डाउन के बीच लगातार नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है इसीलिए आज डोईवाला कोतवाली पुलिस ने भी डोईवाला में सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना पास, बेवजह घूमने वालों पर एवं बगैर हेलमेट दुपहिया वाहनों पर, अधिक सवारी वाले वाहनों  पर आज पुलिस ने चालान की कार्यवाही अमल में लाई।


आपको बता दें कि लगातार लॉक डाउन  के बीच कानून व्यवस्था की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही डोईवाला पुलिस  अपने कार्यों के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी अंजाम दे रही है जिससे आम आदमी को राहत मिल सके तो वहीं लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वह लोग घर में रहे और बेवजह बाजार में ना निकले इसके बावजूद भी कुछ लोग बार-बार बाजार में बेवजह घूम रहे हैं,


जिस पर अब पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है क्योंकि लॉक डाउन के पालन से ही कोरोनावायरस संक्रमण से बचा जा सकता है इसलिए पुलिस ने लगातार चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर  कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।


 जिस कड़ी में आज भी डोईवाला के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत ने पुलिस टीम के साथ नियमों की अवहेलना कर रहे लोगों को नियमों का पाठ  पढ़ाया और कहा कि लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें बेवजह बाहर निकलकर संक्रमण को बढ़ावा देने का कार्य न करें और यदि लोग  ऐसा करेंगे तो उन पर  पुलिस कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेगी।