डोईवाला-
कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु जारी लॉकडाउन के बीच कुछ अन्य दुकानें खोलने की अनुमति के बाद आज बाजार में काफी भीड़ देखी गई जिसमें लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था और कयी लोग बेवजह बाजार में घूम रहे थे।
जिस पर डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस ने मोर्चा संभाला और सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराया पुलिस की सख्ती देख पर बेवजह घूम रहे लोग भाग खड़े हुए जिनमें से कई का पुलिस ने वाहन रोककर चालान भी किया।डोईवाला चौक पर पुलिस द्वारा 16 वाहनों के चालान किए गए।
डोईवाला कोतवाली अंतर्गत केशवपुरी, राजीव नगर और झबरावाला पूर्णतया सील हो जाने के कारण अत्यधिक फोर्स इन क्षेत्रों में लगाई गई है जिस कारण की अन्य कार्यों में पुलिस बल कम दिखाई दे रहा है जिसका लोग फायदा उठाकर बेवजह बाजारों में भीड़ कर रहे हैं लेकिन आज ज्यादा भीड़ देख कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने मोर्चा संभालते हुए बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्यवाही की । व लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि जो लोग बेवजह बाजार में घूमते हुए पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी और जिन दुकानों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं होगा उन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी तो वहीं दुपहिया वाहन में एक से अधिक व चार पहिया वाहन में 2 से अधिक व्यक्ति मिलने पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा लॉक डाउन आम जनता के हित में है इसलिए बेवजह घरों से बाहर न निकले अगर फिर भी कोई बेवजह बाहर घूमता हुआ पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।