मातृभूमि की सेवा में शहीद हुए कोरोना योद्धाओं को आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो ने दी श्रद्धांजलि

डोईवाला-


   भारतीय मजदूर संघ* के आहवान पर उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के सभी  सदस्यों ने अपने निवास या कार्यस्थल पर एक मिनट का मौन सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए *'एकजुटता दिवस’ (SOLIDARITY DAY )*


के रूप में मनाया। सभी सदस्यों ने कोरोना योद्धाओं को अपना समर्थन करते हुए उनका अभिनंदन किया ओर ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य कर्मियो को भी *श्रद्धांजलि* अर्पित की। जिन्होंने कोरोना मरीजों की देखभाल करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिये।


उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने कहा कि आज जिन कोरोना योद्धाओं की वजह से हम अपने घरों में सुरक्षित है और वो अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे है हम उनको नमन करते है और जिन कोरोना योद्धाओ की जनसेवा करते हुए मृत्यु हो गयी है।हम उन्हें श्रद्धांजलि देते है और सरकार से मांग करते है कि उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए।